प्रयागराज. महाकुंभ क्षेत्र की 54 बीघे जमीन को वक्फ बोर्ड की बताने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में शिकायत की गई है. हाईकोर्ट के वकीलों की तरफ से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लिए बेबुनियाद और आधारहीन तर्कों का सहारा लिया जा रहा है. इस मामले में मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘अपनी खाल बचा लो, एक बार सर्जरी होनी है’, CM योगी ने मंदिर-मस्जिद विवाद और वक्फ बोर्ड को लेकर दिखाए तीखे तेवर, जानिए क्यों कहा ऐसा…

बता दें कि बीते दिन मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने दावा किया था कि महाकुंभ वक्फ की जमीन पर होने जा रहा है. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा ये भी कहा था कि प्रयागराज के ही रहने वाले सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की हो रही हैं, वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, जो करीब 54-55 बीघा है.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत को छूकर टक से वापस,’ महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा था कि कुंभ मेले के सारे इंतजाम सामियाना, तंबू वगैरह इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं. ये तंग नजरी छोड़नी होगी, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा.