Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। हाल ही में 24 घंटे के भीतर दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद एक मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा दो दिन से लापता है।
छात्रा राजीव गांधी इलाके में स्थित अपने हॉस्टल से बिना बताए निकल गई थी और तब से उसका कोई सुराग नहीं है। यह मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है। छात्रा बिहार की रहने वाली है और कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

मध्य प्रदेश के छात्र ने की आत्महत्या
बुधवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश के गुना निवासी अभिषेक लोधा ने पीजी के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है। अभिषेक कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहा था। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि अभिषेक ने आत्महत्या से पहले किसी तरह का संकेत नहीं दिया।
हरियाणा के छात्र का भी सुसाइड
इससे पहले हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज ने राजीव गांधी नगर में अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। नीरज पिछले दो साल से JEE की तैयारी कर रहा था।
कोचिंग छात्रों में आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं
कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। साल 2024 में अब तक 17 छात्र सुसाइड कर चुके हैं। 2023 में यह आंकड़ा 26 था। बढ़ते सुसाइड के मामलों के चलते कोटा में कोचिंग छात्रों की संख्या में कमी आई है।
कोचिंग इंडस्ट्री पर असर
कोटा जिलाधिकारी रवींद्र गोस्वामी के अनुसार, कोटा में पहले दो से ढाई लाख कोचिंग छात्र आते थे। लेकिन आत्महत्या के मामलों और मानसिक दबाव के कारण यह संख्या घटकर 85,000 से एक लाख के बीच रह गई है। इससे कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री पर भी असर पड़ा है, जिसका वार्षिक राजस्व 2023 में 6,500-7,000 करोड़ रुपये से घटकर 3,500 करोड़ रुपये रह गया।
पढ़ें ये खबरें
- Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, माजदा और ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत, कई घायल
- CM Nitish Inspected : पटना मेट्रो और बिहार में चल रहे निर्माण कार्यों का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश…
- CBSE Board Result 2025: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, जल्द जारी होगा परिणाम
- मोहब्बत में मिली मौत की सजाः मौसेरी बहन पर दिल हार बैठा युवक, प्रेमिका पर इस बात को लेकर बनाया दबाव, मना किया तो कुल्हाड़ी से काटी गर्दन
- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? जिला अस्पताल में रखे शव को नोंचकर खा गए कुत्ते, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल