अमृतसर : अमृतसर में पंजाब कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक बुधवार देर रात हुई। इसमें पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, डॉ. राज कुमार वेरका, और शहर अध्यक्ष अश्विनी पप्पू समेत कांग्रेस की पूरी नेतृत्व टीम शामिल हुई। यह बैठक अमृतसर के एक निजी होटल में आयोजित की गई, जहां सभी नेताओं से उनकी राय मांगी गई।
कांग्रेस ने किया मेयर पर दावा
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग, प्रभारी हरीश चौधरी, और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने जानकारी दी कि अमृतसर में मेयर के पद को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस नेताओं की राय ली गई और सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। नेताओं ने कहा, “जल्द ही आपको अमृतसर में कांग्रेस का मेयर मिलेगा, जो शहर की सूरत बदलेगा।”
आप पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप
कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पार्षदों को डराया और खरीदा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्षदों को 25-25 लाख रुपये की पेशकश कर रही है, लेकिन कांग्रेस के पार्षद पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं।
दो दिन बाद होगी अगली बैठक
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि दो दिन बाद एक और बैठक होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि अमृतसर का मेयर कौन बनेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है, पार्टी में किसी तरह की फूट या गुटबाजी नहीं है। उन्होंने विरोधी दलों पर झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया।
- UP Weather : उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, कई जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें आज कैसे रहेगा मौसम
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन 362 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को देंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ, आज और कल कांग्रेस की बड़ी बैठक
- उमंग 2025: 4 दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ, 6 इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी बन रहे हिस्सा
- 10 January Horoscope : इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास रहेगा ऊंचा, जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन