पंजाब के होशियारपुर शहर में आज बिजली सुविधा प्रभावित होगी। 66 के.वी. नसराला सबस्टेशन की तत्काल मरम्मत की जानी है, जिसके कारण सभी 11 के.वी. फीडर 9 जनवरी को बंद रहेंगे।
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके कारण लोगों को परेशानी आ सकती है। सूत्रों के अनुसार मरम्मत करना बेहद आवश्य था जिसके कारण आज यह कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 11 के.वी. होशियारपुर रोड, 11 केवी. जालंधर रोड फीडर, 11 के.वी. बाला जी फीडर, 11 के.वी. आनंद फीडर, 11 के.वी. कक्कड़ कॉम्प्लेक्स फीडर, 11 के.वी. रोटावेटर फीडर, 11 के.वी. टांडा रोड फीडर, 11 के.वी. पियालां फीडर (शेयर फीडर) नसराला, चक्क गुजरां ए.पी., गांव नियाड़ा, सिंगरीवाला में बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।

इसके अलावा 220 के.वी. सबस्टेशन से 11 के.वी. और 11 के.वी. चक गुज्जर एपी फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे दशमेश नगर, पिपलांवाला, नियाड़ा रोड, भारत एनकलेव, के.एफ.सी.चौक, सनसिटी कालोनी इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
- UPSC Final Result 2024: ASI का बेटा बना IPS अफसर, पहले अटेम्प्ट में 23 साल के आशीष ने UPSC में पाया मुकाम
- छत्तीसगढ़ में जर्जर सड़कों की त्वरित पहचान के लिए AI का होगा इस्तेमाल, CM साय ने अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़कों, पुल-पुलियों और भवनों का निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश
- भाजपा पार्षद के देवर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज: घर में अकेला देख किया था गलत काम, फिर ब्लैकमेल कर सालों से कर रहा था शोषण
- Bihar Election 2025 : RJD और BJP के बीच फिर जुबानी जंग, बिहार में भाजपा के निशाने पर लालू-राबड़ी का ‘जंगल राज’
- घूसखोर सिस्टम पर लगाम कब? लोकायुक्त ने रिश्वत लेते CMO को रंगेहाथों दबोचा, इस एवज में मांगे थे पैसे