साल की पहली एकादशी आज है. इस दिन बैकुंठ एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. संतान सुख प्राप्ति के लिए पौष पुत्रदा एकादशी व्रत बहुत शुभ माना जाता है. बैकुंठ एकादशी पितरों की मुक्ति के लिए भी बहुत खास माना जाता है. इसके साथ ही यह व्रत भगवान विष्णु के धाम की प्राप्ति के लिए भी किया जाता है. वैकुंठ एकादशी के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक करना चाहिए. इससे श्री हरि का अभिषेक करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा सभी पापों से भी मुक्ति मिलती है. शास्त्रों में वैकुंठ एकादशी व्रत के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं.
संतान: 108 बार जाप करें
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन संतान सुख की प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु को हल्दी अर्पित करनी चाहिए. इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु के मंत्र “ॐ विष्णुवे नमः” का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी.
करियर: नारायण कवच का पाठ करें
कड़ी मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है, इसलिए अपने करियर में तरक्की पाने के लिए आपको वैकुंठ एकादशी के दिन भगवान विष्णु को घी का दीपक जलाना चाहिए. इस दिन नारायण कवच का पाठ करना भी लाभकारी होता है. ऐसा करने से करियर में उन्नति हो सकती है.
सुख और समृद्धि: तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए
इस दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. वैकुंठ एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. वैकुंठ एकादशी के दिन घर में भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करनी चाहिए.
आर्थिक: जरूरतमंदों को भोजन कराये
वैकुंठ एकादशी के दिन अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों को दान देना चाहिए. इस दिन लोगों को भोजन कराने से साधक को आर्थिक उन्नति प्राप्त होती है. इसके अलावा धन-संपत्ति में भी वृद्धि होती है.