Arvind Kejriwal Controversial Statement On UP-Bihar: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी घमासान तेज हो गया है। फर्जी वोटर्स (Fake Voters) को लेकर बीजेपी (BJP) और आप (AAP) लगातार आमने-सामने हैं। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को चुनाव आयोग (election Commission) के समक्ष बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत की। इसी दौरान उन्होंने नई दिल्ली सीट पर फर्जी वोट का मुद्दा उठाते हुए यूपी-बिहार (UP-Bihar) के लोगों पर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर ‘सियासी गदर’ मच गया है। बीजेपी इसे लेकर केजरीवाल और आप पर जमकर निशाना साध रही है।

Oxygen Wale Baba: महाकुंभ पहुंचे ‘ऑक्सीजन’ वाले बाबा, हमेशा अपने साथ रखते हैं ऑक्सीजन सिलेंडर, जानें इसके पीछे का कारण

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने तो यहां तक कह दिया कि अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा। इसलिए वे यूपी-बिहार के लोगों को लेकर अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं।

Israel New Map: इजरायल ने जारी किया नया मैप, ग्रेटर इजरायल में फिलिस्तीनी क्षेत्रों और अरब भूमि को दर्शाया, सऊदी अरब-यूएई समेत भड़के अन्य मुस्लिम देश

दरअसल, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में गुरुवार (9 जनवरी 2025) को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधित्वमंडल चुनाव आयोग से मिला था। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की ओर से वोट कटवाने और नए नाम जुड़वाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, “नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 22 दिनों में कुल 5,500 वोट कटने के लिए आ गए हैं। इस विधानसभा में कुल वोट 1 लाख हैं. यानी 22 दिन में  5.5 प्रतिशत वोट कटने के लिए आ गए हैं। ये एप्लीकेशन गड़बड़ हैं. जब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस पर सुनवाई की और उन लोगों को बुलाया गया, जिनके नाम से ये एप्लीकेशन दिए गए। उन लोगों ने बताया कि उन्होंने एक भी एप्लीकेशन नहीं दी। इसका मतलब है कि बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है।

‘मनुष्य हूं, भगवान नहीं… मुझसे भी गलतियां होती हैं’, अपने पहले Podcast में बोले PM मोदी, कहा- राजनीति में युवा मिशन लेकर आएं, Watch Video

केजरीवाल ने कहा, “दूसरा हमने कहा कि 15 दिसंबर से अब तक 13 हजार नए वोट बनने के लिए आवेदन किया गया।15 दिन में ये लोग कहां से आ गए? जाहिर तौर पर ये लोग यूपी और बिहार से ला लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति को हिला देने वाली खबर… CM फडणवीस के मंत्री धनंजय मुंडे पर प्रमोद महाजन की भाभी का सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ‘सीएम ने मुझे…’

ड्डा का केजरीवाल पर सीधा अटैक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के डर से वह उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ ‘अनर्गल बयानबाजी’ करने पर उतारू हो गए हैं। नड्डा का ये रिएक्शन केजरीवाल के उस बयान पर आया जिसमें उन्होंने बीजेपी पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई। नड्डा ने केजरीवाल के दो वीडियो जारी किए हैं।

Elon Musk: भारत के लिए एलन मस्क हुए चिंतित, बोले- ‘यह मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा….,’

नड्डा का ट्वीट- आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे

वहीं नड्डा की ओर से शेयर किया गया दूसरा वीडियो पुराना है। इसमें केजरीवाल को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बिहार से एक आदमी 500 रुपये का टिकट लेता है, दिल्ली में आता है और अस्पताल में पांच लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाकर चला जाता है। बीजेपी अध्यक्ष ने इस पोस्ट के साथ लिखा- ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m