अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भालुओं के एक झुंड के शासकीय अस्पताल घूमने का वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अस्पताल में इलाज कराने भालुओं का झुंड पहुंचा है। वहीं इस वीडियो पर लोग भर-भर के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
भालुओं के शासकीय अस्पताल में घूमने का यह विडियो शहडोल के जयसिंहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनसुकली शासकीय अस्पताल का बताया जा रहा है। इन दिनों शहडोल जिले में जंगली जानवर बाघ और तेंदुए के मूवमेंट के बाद अब रिहायशी इलाके में भालू ने भी दस्तक दे दी है। उत्तर वन मंडल के अमझोर वन परिक्षेत्र के बनसुकली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन रात भालुओं के एक झुंड को अस्पताल में विचरण करते देखा गया। अस्पताल में विचरण कर रहे भालुओं की फैमिली का यह विडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो अब सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा। वहीं लोग ‘भालुओं की फैमिली इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल गए’ जैसे कमेंट्स भी कर रहे हैं।
ग्वालियर में सीजन की सबसे सर्द रात, 6.1 डिग्री पहुंचा तापमान, IMD ने जताई बारिश की संभावना
बतादें कि, जिले के उत्तर वन मंडल के अमझोर वन परिक्षेत्र के अमझोर गांव के अमृत विद्या पीठ स्कूल के पीछे महुआ के पेड़ पर शहद खाने के लिए जंगल से आया एक भालू पिछले 12 घंटे से अधिक समय तक पेड़ पर चढ़ा है। लेकिन अब वो पेड़ से नीचे नहीं उतर पा रहा है। जब आसपास के गांव के लोगों को इस बात की सूचना लगी, तो वह भालू को देखने के लिए पहुंच गए। दरअसल लोगों की भीड़ देख भालू पेड़ से उतर नहीं रहा है। शहद खाने के लिए भालू पेड़ पर चढ़ा हुआ है, ये वीडियो भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा था। पूर्व में भी इसी तरह अमझोर वन परिक्षेत्र में एक भालू शहद की लालच में घंटों पेड़ पर चढ़ा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक