अमित पांडेय, सीधी। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी -कर्मचारियों के लोकायुक्त द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं रहे है। आए दिन किसी न किसी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कार्रवाई की जद में आते रहते है। ताजा मामला सीधी जिले का है जहां लोकायुक्त की टीम ने सहायक आयुक्त को चपरासी से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।
दरअसल आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त डॉ डी के द्विवेदी को रीवा लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने हॉस्टल में पदस्थ चपरासी सुखलाल कोल से ट्रांसफर के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी। प्रार्थी ने घूस की पहली किस्त 15 हजार पहले दे दी थी। आज दूसरी किस्त 5 हजार कार्यालय में लेते हुए सहायक आयुक्त को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समाचार के लिखे जाने तक सर्किट हाउस सीधी में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी। कलेक्ट्रेट कैंपस के अंदर आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में लोकायुक्त की कार्रवाई से पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। शिकायतकर्ता चपरासी सुखलाल कोल सुकवारी छात्रावास में पदस्थ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक