Pawan Singh Ki Shaadi: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बीच पवन सिंह की निजी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी बात सामने आ रही है, जो उनके फैंस के होश उड़ा देगी। दरअसल खबर है कि भोजपुरी सुपरस्टार तीसरी शादी करने वाले हैं, यही नहीं पवन जिससे तीसरी शादी करने जा रहें हैं, उनका नाम और तारीख भी सामने आ गया है।
चांदनी सिंह संग करेंगे शादी!
बता दें कि पवन सिंह ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसी बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद उनके फैंस के बीच इस बात की चर्चा होने लगी है कि पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह को छोड़ अब तीसरी शादी करेंगे। पवन की तीसरी शादी जिससे होने वाली है, वह कोई और नहीं, बल्कि भोजपुरी अभिनेत्री चांदनी सिंह हैं।
इस वजह से हो रही शादी की चर्चा
दरअसल पवन सिंह की चांदनी सिंह के साथ शादी की चर्चा इस वजह से हो रही है, क्योंकि चांदनी सिंह को पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में देखा गया, चांदनी के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद था। पूरे समारोह के दौरान वे पवन सिंह के साथ ही साथ नजर आईं।
वहीं पवन सिंह की मां के साथ भी चांदनी सिंह की एक खास बॉन्डिंग देखने को मिला। इतना ही नहीं चांदनी सिंह ने पवन सिंह और उनकी मां के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने ऐसा गाना लगाया हुआ है, जिससे फेंस के बीच कयासों का सिलसिला तेज हो गया है कि पवन सिंह की नई बीवी चांदनी सिंह हैं। यूजर्स तो चांदनी सिंह को नई भाभी कहकर भी बुलाने लगे हैं।
इसी महीने में कर सकते हैं विवाह
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आ रही है कि पवन सिंह इसी जनवरी महीने में चांदनी सिंह संग विवाह करेंगे। पवन सिंह और चांदनी सिंह की शादी की खबरों ने भोजपुरी गलियारों में तुल पकड़ लिया है। हालांकि पवन या चांदनी किसी की तरफ से आधिकारीक तौर पर शादी से जुड़ी कोई बाते नहीं कही गई है।
कोर्ट में चल रहा है तलाक का मामला
वहीं, पवन सिंह की मौजूदा पत्नी ज्योति सिंह की बात करे तो वह लंबे समय से पवन से अलग रह रही हैं। कोर्ट में दोनों के तलाक का भी मामला चल रहा है। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योति सिंह और पवन सिंह एक साथ दिखे थे। इतना ही नहीं ज्योति सिंह ने पवन के लिए खूब प्रचार किया था और गांवों में घूम-घूमकर वोट मांगा था।
ये भी पढ़ें- BPSC आंदोलन को लेकर प्रशांत किशोर की हुई पहली जीत, हाईकोर्ट ने मंजूर की याचिका, जानें कब होगी सुनवाई?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें