सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इस दौरान अंदरखाने से खबर आ रही है कि प्रभारियों को नियुक्ति को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और अजय सिंह आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि बैठक में अजय सिंह ने कहा कि प्रभारी पर प्रभारी बनाए जा रहे हैं। हमारे इलाके के प्रभारी हम ही हैं। वहीं उनके बयान पर जवाब देने से जीतू पटवारी भी नहीं चूके। उन्होंने कहा, “प्रभारी नहीं चाहिए तो कांग्रेस का संविधान बदल दो।”
“बताओ भैया अध्यक्षजी प्रभारी पर प्रभारी आ रहे या नहीं?”
बताया जा रहा है कि बैठक में अजय सिंह ने कहा, “जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं। एक की नियुक्ति के बाद दूसरे प्रभारी आ गए।” उन्होंने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा करके पूछा- “बताओ भैया अध्यक्षजी प्रभारी पर प्रभारी आ रहे या नहीं?” अजय सिंह की बात पर जीतू पटवारी ने कहा- “जिले का प्रभारी तो एक ही रहेगा। राहुल भैया आपको सिस्टम को ब्रेक करना है तो संविधान में बदलाव करना पड़ेगा।” इस पर अजय सिंह ने कहा, “संविधान में बदलाव हो या न हो लेकिन जिले में एक प्रभारी हो। ये न हो कि एक आया और फिर दूसरा प्रभारी आ गया और कहा गया कि वो काम नहीं कर पा रहा था।”
सज्जन सिंह वर्मा बोले- अजय सिंहजी को गलतफहमी हो गई थी
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दोनों नेताओं के बीच हुई बयानबाजी पर कहा, “अजय सिंहजी को गलतफहमी हो गई थी। प्रभारी जिले के नहीं विधानसभा के बनाए गए हैं। अध्यक्षजी ने अजय सिंहजी की गलतफहमी दूर कर दी है।”
घर की बात घर पर रहने दो: उमंग सिंघार
जीतू पटवारी और अजय सिंह के बीच नारजगी को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बयान दिया है। उन्होंने घर की बात घर में ही रहने की बात कही।
घर की बात घर पर रहने दो: उमंग सिंघार
जीतू पटवारी और अजय सिंह के बीच नारजगी को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बयान दिया है। उन्होंने घर की बात घर में ही रहने की बात कही।
बैठक के बाद नेताओं ने कही यह बात
बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “देश बचाना है तो संविधान की मूल भावना बचाना होगी। समाज में नफरत और घृणा बीजेपी फैला रही है। बाबा साहब की जन्मस्थली से उनके विचार को गांव-गांव तक ले जाया जाएगा।” वहीं प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा, “बाबा साहब का अपमान हुआ है। संविधान की मूल भावना हमें बचाना है। महू में ऐसा कार्यक्रम होगा जो कहीं नहीं हुआ होगा। आकलन सबका होगा। फील्ड का चार्ज अलग दिया गया है। फंग्शनल काम अलग है। हर किसी का आंकलन होगा। जो काम नहीं करेगा उसका डिमोशन होगा।”
दो दिन चलेगी बैठक
बता दें कि दो दिन तक एमपी में कांग्रेस की मैराथन बैठकें होनी हैं जिसका आज पहला दिन था। आज पहली मीटिंग दोपहर 1 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की हुई जिसमें दो बड़े नेता आमने-सामने आ गए। वहीं, दूसरी बैठक 26 जनवरी को लेकर बनाई गई कमेटी की होगी। 26 जनवरी को कांग्रेस महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे। वहीं कल 11 जनवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक भी प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह लेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक