Rajasthan News: सीकर में आवारा पशुओं के आतंक का एक और मामला सामने आया है। बुधवार शाम शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में एक आवारा सांड ने ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर हमला कर दिया। घटना में सांड का सींग छात्र के सीने में 2 से 3 इंच अंदर तक घुस गया, जिससे उसकी तीन पसलियां टूट गईं। घायल छात्र का इलाज एसके अस्पताल में चल रहा है।

यह घटना शाम करीब 6:15 से 6:30 बजे के बीच हुई। 18 वर्षीय विनोद शर्मा, पुत्र करणदीप शर्मा, चांदपोल गेट क्षेत्र का निवासी, ट्यूशन से लौटते समय गुरुद्वारे के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान अचानक एक आवारा सांड उसकी बाइक के सामने आ गया। टकराव के बाद सांड ने विनोद पर हमला कर दिया और उसके सीने में सींग घुसा दिया। घायल छात्र को पीछे आ रहे दोस्तों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एसके अस्पताल पहुंचाया।
विनोद के पिता करणदीप शर्मा ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा ट्यूशन से लौट रहा था। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। उन्होंने बताया कि हमले में विनोद की तीन पसलियां टूट गई हैं, और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सीकर में आवारा पशुओं के हमले पहले भी कई बार लोगों की जान और संपत्ति को नुकसान पहुंचा चुके हैं। हर बार घटना के बाद प्रशासन कुछ आवारा पशुओं को शहर से दूर ले जाता है। समय बीतने पर यह अभियान बंद हो जाता है, और समस्या जस की तस बनी रहती है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करना चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत


