Rajasthan News: सीकर में आवारा पशुओं के आतंक का एक और मामला सामने आया है। बुधवार शाम शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में एक आवारा सांड ने ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर हमला कर दिया। घटना में सांड का सींग छात्र के सीने में 2 से 3 इंच अंदर तक घुस गया, जिससे उसकी तीन पसलियां टूट गईं। घायल छात्र का इलाज एसके अस्पताल में चल रहा है।
यह घटना शाम करीब 6:15 से 6:30 बजे के बीच हुई। 18 वर्षीय विनोद शर्मा, पुत्र करणदीप शर्मा, चांदपोल गेट क्षेत्र का निवासी, ट्यूशन से लौटते समय गुरुद्वारे के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान अचानक एक आवारा सांड उसकी बाइक के सामने आ गया। टकराव के बाद सांड ने विनोद पर हमला कर दिया और उसके सीने में सींग घुसा दिया। घायल छात्र को पीछे आ रहे दोस्तों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एसके अस्पताल पहुंचाया।
विनोद के पिता करणदीप शर्मा ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा ट्यूशन से लौट रहा था। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। उन्होंने बताया कि हमले में विनोद की तीन पसलियां टूट गई हैं, और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सीकर में आवारा पशुओं के हमले पहले भी कई बार लोगों की जान और संपत्ति को नुकसान पहुंचा चुके हैं। हर बार घटना के बाद प्रशासन कुछ आवारा पशुओं को शहर से दूर ले जाता है। समय बीतने पर यह अभियान बंद हो जाता है, और समस्या जस की तस बनी रहती है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करना चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- सालभर में 260 से ज्यादा नक्सली मारे गए : बस्तर के बाद रायपुर संभाग में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 19 माआवोदी ढेर, एक करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया, जानिए कौन है वो खूंखार Naxalite…
- कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने गुजरात के CM भूपेंद्रभाई पटेल से की सौजन्य भेंट, राज्य में किसानों, गरीबों और आदिवासियों के लिए जारी विकास कार्यों की साझा की जानकारी
- Raipur Crime : हेयर स्टाइल को लेकर चिढ़ाता था दोस्त, सीने में चाकू मारकर लिया बदला, इलाज के दौरान हुई मौत
- योगी और गडकरी का मास्टर प्लान : अलीगढ़, आगरा और बरेली समेत कई जिलों की राह होगी आसान, 15 हजार 573 करोड़ रुपये से बनेंगे हाईवे
- jharkhand Road Accident: ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा