इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में खंडवा के आमाखजूरी में वनकमी और पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी जारी है। पिपलोद थाना पुलिस ने इसमें आज 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन 8 आरोपियों को मिलाकर अब तक 18 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पथराव करने वाले पर पुलिस ने 40 नामजद सहित 150 अतिक्रमणकारियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया था।
खंडवा के आमाखजूरी में कक्ष क्रमांक 748 में पिछले दिनों वन विभाग ने अतिक्रमण मुहिम शुरू की थी। लेकिन अतिक्रमण मुहिम के दौरान अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए टीम पर पथराव कर दिया था। जिसमें वनकर्मियों के सिर फूट गए थे। जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करने हुए पुलिस ने 40 नामजद सहित 150 अतिक्रमणकारियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया था। पिपलोद पुलिस ने इसमें आज 8 आरोपी गिरफ्तार किया है। इस तरह, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी आरोपी अब भी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय की टीम लगातार वन अमले पर पथराव करने वाले अतिक्रमणकारियों की धरपकड़ कर रही है। एसपी मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भिलाईखेड़ा में वन कर्मियों पर पुलिस और जिला प्रशासन की अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पथराव कर दिया था। जिसमें 40 नामजद सहित 150 अतिक्रमणकारियों पर जानलेवा हमला कर केस दर्ज किया गया है। इसमें अभी तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इसमें कुछ पर इनाम भी है। अन्यों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस काम कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक