Stock Market: भले ही शेयर बाजार में सूचकांकों में गिरावट का दिन रहा, लेकिन आईटी शेयर्स के लिए यह काफी अच्छा दिन रहा. तिमाही नतीजों के बाद टीसीएस के शेयर 6 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए, जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर्स में मजबूत आगामी तिमाही नतीजों की उम्मीद में तेजी रही.

शुक्रवार को निफ्टी 87 अंक गिरकर 23 हजार 440 पर क्लोज हुआ. इस गिरावट के बावजूद निफ्टी आईटी पैक में तेजी बनी रही. शुक्रवार को एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर्स 3.22 फीसदी बढ़कर 1 हजार 997.10 रुपए पर क्लोज हुए.

कंपनी का मार्केट कैप 5.40 लाख करोड़ रुपए है. एचसीएल के आगामी तिमाही नतीजों में अनुमान है कि कंपनी का मुनाफा 9 प्रतिशत बढ़ सकता है. आईटी कंपनी एचसीएल टेक वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू में 3.3 प्रतिशत की मामूली तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि दिखा सकती है.

वित्त वर्ष 25 की पिछली तिमाही में 2,96,665.14 करोड़ रुपए. इस अवधि के लिए आईटी फर्म का कर पश्चात लाभ (पीएटी) तिमाही-दर-तिमाही 9.5 प्रतिशत बढ़कर 4 हजार 640 करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में यह 4 हजार 235 करोड़ रुपए था.

एचसीएल टेक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए कंपनी के अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणाम सोमवार, 13 जनवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे.

एचसीएल टेक का बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम लाभांश के भुगतान पर भी विचार करेगा. एचसीएल टेक का ईबीआईटी मार्जिन वित्त वर्ष 25 की पिछली तिमाही के 18.6 प्रतिशत के मुकाबले तीसरी तिमाही में 80 बीपीएस बढ़कर 19.4 प्रतिशत हो सकता है.

Stock Market. कंपनी को सेवा व्यवसाय में तिमाही-दर-तिमाही 1.7 प्रतिशत की जैविक वृद्धि देखने की उम्मीद है. डील बुकिंग दूसरी तिमाही के समान रहने की उम्मीद है.