Uttarakhand Nikay Chunav, देहरादून. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में स्टार प्रचारकों की जनसभाएं प्रस्तावित की है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निकाय चुनाव में धुंआधार प्रचार करेंगे. इस दौरान सीएम के लिए कुल 29 जनसभाएं निर्धारित की गई हैं. 21 जनवरी तक रोजाना वे जनसभाएं करेंगे. इसी कड़ी में सीएम धामी आज कर्णप्रयाग और चंपावत में प्रचार करेंगे.
इसे भी पढे़ं : Uttarakhand Nikay Chunav: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, CM योगी और प्रदेश के मुखिया समेत ये दिग्गज झोकेंगे ताकत
बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है. इस लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी सहित 40 दिग्गजों ने नाम शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा सांसदों का नाम लिस्ट में हैं.
गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होगी. जबकि 25 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें