अयोध्या. राममंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मंदिर में विशेष आयोजन किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. मंदिर में रामलला का का दूध, दही, शहद और अन्य पवित्र सामग्री से अभिषेक किया गया. जहां सीएम योगी भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने पूजा-अर्चना कर मदिंर की परिक्रमा की और आशीर्वाद लिया.

इसे भी पढ़ें- मलबे में ‘जिंदगी’ की तलाशः निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेटर गिरने से 20 मजूदर दबे, 11 को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू कार्य जारी

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है. पीएम मोदी का इसके लिए आभार प्रकट करते हैं. राम जन्मभूमि का आंदोलन लंबे समय तक चला. आज हर राम भक्त में उत्साह हैं, एक साल पहले रामलला विराजे थे. सीएम योगी लंबे संघर्ष के बाद रामलला विराजे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’: लड़की को पहले बाइक की टंकी पर बिठाया, फिर रोमांस करने में मस्त हुआ युवक, देखें आशिकी का VIDEO

आगे सीएम योगी ने कहा, 2017 से पहले यहां बिजली नहीं थी. 2017 से पहले अयोध्या का हाल बेहाल था, साधु संतों के हम हमेशा ऋणी रहेंगे. कई साल के संकल्प का फल है नई अयोध्या. ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, आंदोलन को भुलाया नहीं जा सकता है. आज श्री राम नाम का 6 लाख बार जप हुआ. अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी है. आज अयोध्या का गौरव वापस लौटा है.