संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के मिर्जापुर के तेरह चौराहे पर एनएच रोड के चौड़ीकरण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHA) द्वारा पांच भवनों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। ये भवन दुकान और निवास दोनों के रूप में उपयोग हो रहे हैं। जिसे लेकर रहवासियों और व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार से मामले की जांच कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, एनएच के विस्तार को लेकर मिर्जापुर तेरह पर चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसी को लेकर चौराहे पर मौजूद पांच भवन जिसमें दुकान और निवास है, उसे तोड़ने के लिए एक दिन पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा उन्हें नोटिस दिए गए हैं। मामले में एसडीएम से रहवासियों और दुकानदारों द्वारा शिकायत की गई है। एसडीएम ने तहसीलदार से मामले की जांच कराया जाने की बात कही है।
यहां के व्यापारी और रहवासियों ने बताया कि, पिछले 8 से 10 सालों से वह यहां व्यवसाय कर रहे हैं या निवास कर रहे हैं। भवन बना हुआ है जिनकी रजिस्ट्री और कागजात आदि उनके पास है। लेकिन जो उन्हें नोटिस दिया गया है उसमें उन्हें कृषि भूमि बताकर भवन को हटाने की बात कही है। वहीं उन्होंने कहा कि, उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया। जिसका वह विरोध कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक