समीर शेख, बड़वानी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बड़वानी जिले के सेंधवा में ‘सेंधवा एवं निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं’ का शिलान्यास किया। साथ ही कई विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने निवाली माइक्रो उद्वहन परियोजना का नाम टंट्या मामा के नाम से करने की घोषणा की। साथ ही PSC अभ्यर्थियों को भी बड़ी खुशखबरी दी। सीएम ने कहा कि पीएसी की 3 साल की परीक्षा बाकी थी, तीनों परीक्षाएं एक साथ कराएंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सेंधवा, जिला बड़वानी में 1402.74 करोड़ रुपये की लागत की सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना व 1088.24 करोड़ रुपये की लागत की निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। साथ ही इस अवसर पर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ भेंटकर शुभकामनाएं दीं।
सीएम ने कहा कि हमारे किसान भाई-बहनों की खुशहाली से ही समृद्ध मध्यप्रदेश का मार्ग प्रशस्त होगा, जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार निरंतर अपने निर्णयों के द्वारा किसानों के खेतों तक भरपूर मात्रा में पानी पहुंचाने के लिए संकल्पित है। आज बड़वानी जिले में होली और दीवाली दोनों बन गई। एक-एक गांव और हर खेत तक सिंचाई एवं पीने का पानी पहुंचाने का हमारा संकल्प है, जिसे हमारी सरकार पूरा कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक