समीर शेख, बड़वानी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बड़वानी जिले के सेंधवा में ‘सेंधवा एवं निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं’ का शिलान्यास किया। साथ ही कई विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने निवाली माइक्रो उद्वहन परियोजना का नाम टंट्या मामा के नाम से करने की घोषणा की। साथ ही PSC अभ्यर्थियों को भी बड़ी खुशखबरी दी। सीएम ने कहा कि पीएसी की 3 साल की परीक्षा बाकी थी, तीनों परीक्षाएं एक साथ कराएंगे। 

Maha Kumbh 2025: ‘सनातन की ध्वजा फैला रहा लल्लूराम डॉट कॉम’, पं. प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ के लिए पूरी टीम को दी बधाई; बोले- 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है…

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सेंधवा, जिला बड़वानी में 1402.74 करोड़ रुपये की लागत की सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना व 1088.24 करोड़ रुपये की लागत की निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। साथ ही इस अवसर पर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ भेंटकर शुभकामनाएं दीं।

MP कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, कई जिलों के हटाए जा सकते हैं अध्यक्ष, भंवर जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान 

सीएम ने कहा कि हमारे किसान भाई-बहनों की खुशहाली से ही समृद्ध मध्यप्रदेश का मार्ग प्रशस्त होगा, जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार निरंतर अपने निर्णयों के द्वारा किसानों के खेतों तक भरपूर मात्रा में पानी पहुंचाने के लिए संकल्पित है। आज बड़वानी जिले में होली और दीवाली दोनों बन गई। एक-एक गांव और हर खेत तक सिंचाई एवं पीने का पानी पहुंचाने का हमारा संकल्प है, जिसे हमारी सरकार पूरा कर रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m