एस आर रघुवंशी, गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर गुना लोकसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसी दौरान सरपंच समर्थक ने मंच से सभी नेताओं को नाम लिया, सिवाय विधायक पन्नालाल शाक्य के। बताया जा रहा है कि इस वजह से वह काफी नाराज हो गए और बिना नाम लिए ही ‘अतापी और वतापी’ नाम के 2 राक्षसों की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, “हम जनता और महाराज साहब के प्रतिनिधि हैं। कोई यह न समझे कि हमें जेब में या मुंह में रख ले।” उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस की बैठक में उठा हिंदुत्व का मुद्दा: आरिफ मसूद बोले- बीजेपी ‘हिंदू धर्म’ की ठेकेदार नहीं, नेताओं को दी ये सलाह 

दरअसल, कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को लेकर कई मांगें रखीं। सरपंच समर्थक शिवकुमार रघुवंशी ने मंच पर मौजूद सभी नेताओं का नाम लिया लेकिन विधायक पन्नालाल शाक्य का नाम नहीं लिया। बताया जा रहा है कि इस बात से विधायक नाराज हो गए। उन्होंने पहले कहा, “कभी-कभी अभिभावक नाराज हो जाते हैं इसलिए ज्यादा लोभ नहीं करना चाहिए।”

संविधान के लिए BJP का अभियान: VD शर्मा बोले- जीतू पटवारी को सोच समझकर बोलना चाहिए, दलित भाई – बहनों को ‘बेजुबान’ शब्द से किया संबोधित, सौरभ शर्मा की डायरी को लेकर कही यह बात

इसके बाद नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक शाक्य ने अपने संबोधन में कहा, “अतापी और वतापी नाम के राक्षस हर दिन किसी साधु को बुलाकर उसे निमंत्रण देते थे और फिर कहते थे, भाई फलाने आ जाओ। इसके बाद साधु उनके पेट से बाहर निकलता था। यानी राक्षस उसे पेट में कैद कर लेते थे। हम ढाई लाख जनता और महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) के प्रतिनिधि हैं। इसलिए कोई यह गलती न करे कि हमें जेब में या मुंह में रख ले। और अगर रखने की हिम्मत है तो उसका परिणाम भी देख लेना।”

Maha Kumbh 2025: ‘सनातन की ध्वजा फैला रहा लल्लूराम डॉट कॉम’, पं. प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ के लिए पूरी टीम को दी बधाई; बोले- 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है…

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन विधायक के बयान से राजनीति गरमा गई है।

बता दें कि पन्नालाल शाक्य अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले पीएम एक्सीलेंस कॉलेज उद्घाटन समारोह में छात्रों से मोटरसाइकिल की पंचर की दुकान खोलने की बात कही थी, जिसे लेकर वह सुर्ख़ियों में थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m