रोहित कश्यप, मुंगेली। पुलवामा हमले के बाद देश भर में गुस्से और शोक की लहर है. मुंगेली में हिन्दू युवा मंच शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और उनकी स्मृति में भागवत कथा और शतचंडी यज्ञ कराने जा रहा है. 1 से 9 मार्च तक मुंगेली के आगर खेल परिसर में इसका आयोजन किया जाएगा.

हिंदू युवा मंच के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह श्रीनेत ने बताया कि समान्यतः लोग अपने घर परिवार के मृत व्यक्ति के आत्मा की शांति के लिये भागवत कथा का आयोजन करते हैं. हमारे मन में भी विचार आया कि क्यों न हम देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान देने वाले भारत माँ के इन सच्चे सपूतों को भागवत कथा एवं महायज्ञ का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.