विक्रम मिश्र, महाकुम्भ नगर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) खास बनाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है. सीएम और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की पहल पर महाकुम्भ-2025 में लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग की ओर से स्थापित लेजर शो और एक विशेष लेजर वॉटर स्क्रीन प्रोजेक्शन लाइट और साउंड शो का उद्घाटन शनिवार शाम किया गया. जिसे टेमफ्लो सिस्टम्स, गाजियाबाद ने आधुनिक तकनीक के माध्यम से महाकुंभ की प्राचीन गाथाओं को प्रभावशाली और सजीव रूप में प्रस्तुत किया.
ये जानकारी पर्यटन विभाग के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने बताया कि यमुना नदी के तट पर बोट क्लब के पास स्थित काली घाट पर प्रदर्शित इस शो के दौरान पानी की स्क्रीन पर उभरती अद्भुत छवियों ने प्रयागराज और महाकुंभ की ऐतिहासिक और धार्मिक गाथाओं को जीवंत कर दिया. दर्शकों को इन पवित्र स्थलों की दिव्यता और ऐतिहासिक महत्व का अनुभव करने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ. शो में दिखाए गए दृश्य और ध्वनि ने श्रद्धालुओं को महाकुंभ के गौरवशाली अतीत में खो जाने का अवसर दिया.
इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 : वो हर जानकारी जो आपको जानना है जरूरी, लल्लूराम डॉट कॉम पर मिलेगा सारा अपडेट, ‘महाकुंभ ट्रेवल गाइड’ करेगी आपकी मदद
आम नागरिक इस शो का बिना किसी टिकिट के मुफ्त में आनंद ले सकते हैं. रोज शाम 7 से 9 बजे के बीच दो शो दिखाए जाएंगे और हर शो कि अवधि 45 मिनट होगी. कार्यक्रम के दौरान सभी आगंतुक लोगों ने इस अभिनव पहल की सराहना की और इसे संस्कृति व परंपरा के संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया. ये शो, जो आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक महत्व का संगम है, महाकुंभ 2025 के मुख्य आकर्षणों में से एक बन गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें