लक्षिका साहू, रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आगामी सत्र से 5 स्थानों में स्थापित होने वाले छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (सीजीआईटी) के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. यह संस्थान आईआईटी की तर्ज पर संचालित होंगे और युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करेंगे. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के पांच स्थानों नवा रायपुर, कबीरधाम, जगदलपुर, रायगढ़ और जशपुर में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीजीआईटी) की स्थापना की दिशा में कार्य किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़ना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.

इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से गुजरात की तर्ज पर स्टूडेंट स्टार्टअप इनोवेशन पॉलिसी लागू करने की तैयारी करने को कहा. इसके साथ ही रोजगार एप के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने और अग्निवीर योजना में आगामी भर्ती के लिए शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए.

सरकार की दूरगामी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को ध्यान में समीक्षा बैठक में अनेक जरूरी निर्णय लिए गए. इसके अलावा मंत्री ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में अपर मुख्य सचिव एस भारतीदासन और संचालक तकनीकी शिक्षा विभाग ऋतुराज रघुवंशी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल रहे.