कुंदन कुमार/पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव आज अपने समर्थकों के साथ राजधानी पटना के सड़कों पर दुकान बंद करने निकले, तो एक अलग ही नजारा दिखा. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद बुलाया था. उनकी मांग थी कि बीपीएससी के अभ्यर्थी की जो मांग है. उसको पूरा किया जाए. छात्र के भविष्य के साथ बिहार में खिलवाड़ किया जा रहा है. लगातार पेपर लीक हो रही है. उसकी जांच सरकार कराए. इस मांग को लेकर ही उन्होंने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. 

पटना के सड़क पर निकले पप्पू यादव 

वहीं, इस दौरान पप्पू यादव जब पटना के सड़क पर निकले, तो उनका रूप ही कुछ अलग था. वह राम नाम का चोला पहन के अपने गाड़ी पर खड़ा होकर के और हाथ में गुलाब का फूल लेते हुए राजधानी पटना के सड़कों पर निकले हैं और दुकानदारों से आग्रह कर रहे हैं कि वह आज बिहार बंद रखें, जो पप्पू यादव लगातार बिहार बंद के दौरान हाथ में कभी जंजीर बांधे हुए नजर आते थे, कभी लाठी लेकर सड़क पर उतरते थे, उनका आज एक दूसरा रूप देखने को मिला है. 

‘ऐसी सरकार से बहुत दूर रहे’

पप्पू यादव का कहना है कि हम लोगों से रिक्वेस्ट करने के लिए ही उन्हें फूल देते हैं और उनसे कहते हैं कि देखिए बिहार की भलाई इसी में है कि कम से कम एक दिन बिहार बंद करके आप संदेश दे दीजिए की जो छात्रों की मांग है उसको सरकार पूरा करें. उन्होंने कहा कि राम नाम का चोला हम इसीलिए पहन रखे हैं, क्योंकि 40 साल में बिहार के नेताओं ने बिहार की जनता को राम नाम का चोला पहनाने काम किया है. यह बात भी जनता बखूबी जानती है और जनता को हम यह संदेश भी देना चाहते हैं कि ऐसी सरकार से बहुत दूर रहे, जो कि सिर्फ अपने ही भला चाहती है. आम जनता के लिए कुछ नहीं कर पा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार बंद को लेकर सड़क पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक, सरकार के खिलाफ लगाए नारे