विकास कुमार/सहरसा: जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी गांव वार्ड नंबर एक महादलित टोला में संदिग्ध अवस्था में एक महिला की उसके ही ससुराल में मौत हो गई. घटना की सूचना परिजन को मिलते ही मृतिका के ससुराल पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया. 

इलाके में फैली सनसनी

मृतिका की पहचान 22 वर्षीय काजल देवी के रूप में की गई है, जो सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. काजल की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी गांव वार्ड नंबर एक के रहने वाले गुलशन सादा के साथ हिन्दू रीती रिवाज के तहत शादी हुई थी. काजल का शव ससुराल से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

जांच में जुटी पुलिस

इधर घटना की सुचना सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार को मिलते ही अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर FSL टीम के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गए है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राम नाम का चोला और हाथ में फूल लिए बिहार बंद करने का आह्वान करने निकले पप्पू यादव