लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में अस्पताल से घर लौट रही एक वृद्ध महिला को बस ने रौंद दिया. घटना में महिला के दोनों पैर टूट गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल खून से लथपथ महिला को गंभीर स्थिति में सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं बस चालक घटना के बाद मौके से फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और प्रकरण दर्ज कर फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतिका की पहचान 58 वर्षीय मुन्नि मिश्रा, ताजपुर रोड के न्यू पुनीत नगर, लुधियाना निवासी के रूप में हुई है. मृतिका का पति हरिशंकर मिश्रा नवजीवन अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है. वह अपने पति के बुलाने पर उसके लिये चाय लेकर अस्पताल पहुंची थी और दोनों ने एक साथ बैठकर चाय पिया और लौटते समय इस दर्दनाक हादसे में महिला की जान चली गई.
मृतिका के परिवार में 2 बच्चे भी हैं. बेटे का नाम आकाश मिश्रा है. उसने बताया कि घर पर पिता ने कॉल किया था. उन्होंने मां के साथ चाय पीने के लिए उन्हे अस्पताल बुलाया था. मां चाय लेकर गई, दोनों ने एकसाथ चाय पिया और वहां से लौटने के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में मेन चौक नाला के पास चीमा चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसकी मां मुन्नी को टक्कर मार दी.
इस मामले में पुलिस ने कोट कलां गांव, नाभा के निवासी आरोपी ड्राइवर हरिंदर सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 281,106 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें