Bihar Politics: बिहार की सियासत में इन दिनों मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले दही-चूड़ा भोज के कार्यक्रम की चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि दही-चूड़ा भोज के बाद बिहार की राजनीति एक नया मोड़ ले सकती है. इन सबके बीच आज रविवार (12 जनवरी) को बिहार के नवनिर्वाचित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे.

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई. राज्यपाल से मुलाकात के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राज्यपाल ने मुझे अभिभूत किया.

हमारी मित्रता जमाने से है- राज्यपाल

बीजेपी नेता से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, “हमारी मित्रता जमाने से है. उन्होंने मुझे फोन किया था. मैं पहले ही यहां आना चाहता था, लेकिन वह यहां नहीं थे. आज आए हैं, मैं भी चला आया. यह मित्रता कोई पटना आने के बाद नहीं है, जमाने से उनसे मित्रता है.”

वहीं, सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, जब ये पटना आए थे, तब मैंने फोन किया फिर इनसे लंबी बात हुई. फिर कहा कि पटना आएंगे तो मिलेंगे. फिर वे केरल चले गए थे. फिर यह जब लौटकर छह जनवरी को आए तो हमने कहा कि 12, 13, 14 जनवरी को, जो समय आप देंगे, मैं मिलने आऊंगा. लेकिन, उन्होंने कहा कि पहले मैं आपके घर आऊंगा. उन्होंने कहा था कि आप मेरे दोस्त हैं, पहले मैं आपके घर आऊंगा. यह उनका बड़प्पन है. मैं उनका धन्यवाद देता हूं.”

‘कुंभ जाएंगे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान’

रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, “आरिफ मोहम्मद खान बहुत विद्वान आदमी हैं. मुलाकात के दौरान बिहार की शिक्षा पर बात हुई. गीता पर बात हुई. अभी मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि वह कुंभ भी जा रहे हैं. वह शिक्षा के प्रति बहुत प्रतिबद्ध हैं. मेरी शुभकामनाएं हैं. बिहार को बहुत ही लायक राज्यपाल मिले हैं. आज जो वह खड़े हैं, यह तो शिष्टाचार की पराकाष्ठा है कि पहले मैं आऊंगा. उनका बहुत स्वागत और अभिनंदन है. यही आरिफ मोहम्मद खान साहब की पहचान है.”

ये भी पढ़ें- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें