शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक महेश्वर में होने जा रही है। लेकिन बैठक से पहले ही इस पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने तंज कसा कि सरकार भगवान के दर्शन करने जा रही है या पिकनिक मनाने। इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि यह कांग्रेस के विधर्मी सरकार नहीं है जो IIFA कराए।
कांग्रेस का हमला- ‘मां नर्मदा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कैबिनेट बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “सरकार भगवान के दर्शन करने जा रही है या पिकनिक मनाने? दरअसल ये हिस्सेदारी की बैठक है। परिवहन विभाग का भ्रष्टाचार पर सहमति नहीं बन पा रही है। इसके बारे में हिसाब किताब के लिए सब भगवान की शरण में जा रहे हैं। दर्शन करेंगे, अपने पापा की माफी मांगेंगे और हिस्सेदारी पर चर्चा करेंगे। पहले ओंकारेश्वर, जबलपुर समेत कई स्थानों पर ऐसी कैबिनेट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज कर चुके हैं। मां नर्मदा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया। प्रमाणिकता भी इस बात की है। नर्मदा किनारे लगाए गए पेड़ों का तब से लेकर अब तक कोई अता पता नहीं। सरकार कर्ज लेकर भ्रष्टाचार का घी पी रही है।”
सनातन के रास्ते पर सरकार बढ़ती है तो कांग्रेस बेचैन हो जाती है: बीजेपी
कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने जमकर पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार विकास के साथ तरक्की कर सनातन के रास्ते पर बढ़ा रही है। जब भी सनातन की बात आती है, सनातन के रास्ते पर सरकार बढ़ती है तो कांग्रेस के नेता बेचैन हो जाते हैं। यह कांग्रेस की विधर्मी सरकार नहीं है जो आईफा कराए, मठ मंदिरों पर अत्याचार करे।
महेश्वर में 24 जनवरी को होगी मोहन कैबिनेट की बैठक
गौरतलब है कि महेश्वर में 24 जनवरी को मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मां की पूजा अर्चना करेंगे। कैबिनेट की बैठक में मां नर्मदा के साथ नदी संरक्षण, पर्यावरण, वन, प्रदूषण से जुड़े प्रस्तावों पर मंथन होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक