चंकी बाजपेयी, इंदौर. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव ने जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेहरू परिवार ने जिंदगी भर डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोई कार्य नहीं किया है.
कैलाश जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली जनता को भ्रमित करने के लिए निकाल रही है. इस यात्रा में शामिल होने राहुल गांधी भी बाबा साहेब की जन्मस्थली पुण्यभूमि महू आ रहे हैं. राहुल गांधी को महात्मा गांधी, बाबा साहेब और संविधान से कांग्रेस व अपने द्वारा किए गए कृत्यों के लिए माफी मांगनी चाहिए, इसके बाद वे महू आएं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने आज दलित समाज को बेजुबान कहा है. हमारे दलित भाई-बहनों को बेजुबान कहकर कांग्रेस नेताओं ने उनका घोर अपमान किया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी और बाबा साहेब के विचारों को जमीन पर उतारने और जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. भाजपा ने बाबा साहेब के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान शुरू किया है.
कैलाश जाटव ने कहा, इस अभियान के तहत भाजपा बाबा साहेब के विचारों और कार्यां को सम्मेलन, सभाएं और विशेष संपर्क कर जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगी. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए बाबा साहेब की पुण्यभूमि महू का चयन किया है. महू बाबा साहेब की जन्मस्थली है. देश में 55 साल से अधिक समय तक राज करने वाली कांग्रेस ने बाबा साहेब की जन्मस्थली और उनसे जुड़े अन्य स्थलों के लिए कोई कार्य नहीं किया.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकारों ने बाबा साहेब की जन्मस्थली को स्मारक बनाकर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया है. कांग्रेस ने आपातकाल और धारा 370 लगाकर संविधान का अपमान किया. कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल के समय लाखों लोगों पर जुल्म ढाए. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने धारा 370 लगाकर प्रहार किया. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के तहत दलित समाज का कोई भी व्यक्ति कितना भी पढ़ा-लिखा क्यों न हो, उसे सफाई का ही कार्य करना पड़ेगा.
कैलाश जाटव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर दलित समाज को सफाई करने के बंधन से मुक्त कराया है. कांग्रेस ने धारा 370 लगाकर जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करने के षड्यंत्र के साथ दलितों को अपमानित करने का भी कार्य किया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक