Rajasthan News: अलवर के भिवाड़ी इलाके में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुई। नगलिया गांव की मनीष कॉलोनी में एक घर के अंदर दम घुटने से बाप-बेटे और उनके पड़ोसी की मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह सामने आई, जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, बिहार निवासी धनंजय (50) अपने बेटे अंकित (14) और पड़ोसी अभिषेक राय (25) के साथ मनीष कॉलोनी में रहते थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने शनिवार रात कमरे में अंगीठी जलाई और सो गए। कमरे में खिड़कियां और दरवाजे बंद होने के कारण वेंटिलेशन की कमी थी। रात भर अंगीठी से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण तीनों बेहोश हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा शव
रविवार सुबह जब तीनों बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार दरवाजा तोड़ा गया, तो तीनों को मृत पाया गया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने क्या बताया?
भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप शर्मा ने बताया कि धनंजय दिहाड़ी मजदूरी करते थे और उनका बेटा अंकित 10वीं कक्षा का छात्र था। तीनों ने ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी। कमरे में वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से रातभर अंगीठी से जहरीली गैस निकलती रही, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मैं चीखती रही, मेरे कपड़े फाड़ दिए, पूरी रात परेशान किया’, 60 साल के BJP पार्षद पर 25 साल की युवती का गंभीर आरोप, कहा- 4 दिनों तक बंधक बनाकर…
- धमाका के साथ आग लगने से इलेक्ट्रिक गाड़ी जलकर खाक, वाहन एजेंसी पर लापरवाही का आरोप
- RLD ने BJP को दी टेंशन? पंचायत चुनाव में उतरेगी पार्टी, संयोजक ने कहा- चुनाव को आंदोलन की तरह लड़ेंगे
- नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 1.20 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, आरोपी ने पत्नी और गर्लफ्रेंड के नाम पर खरीदी थी जमीन-मकान
- उत्तराखंड को मिला स्वर्ण वटवृक्ष पुरस्कार, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और पर्यटन विकास के लिए किया गया सम्मानित