Rajasthan News: अलवर के भिवाड़ी इलाके में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुई। नगलिया गांव की मनीष कॉलोनी में एक घर के अंदर दम घुटने से बाप-बेटे और उनके पड़ोसी की मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह सामने आई, जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, बिहार निवासी धनंजय (50) अपने बेटे अंकित (14) और पड़ोसी अभिषेक राय (25) के साथ मनीष कॉलोनी में रहते थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने शनिवार रात कमरे में अंगीठी जलाई और सो गए। कमरे में खिड़कियां और दरवाजे बंद होने के कारण वेंटिलेशन की कमी थी। रात भर अंगीठी से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण तीनों बेहोश हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा शव
रविवार सुबह जब तीनों बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार दरवाजा तोड़ा गया, तो तीनों को मृत पाया गया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने क्या बताया?
भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप शर्मा ने बताया कि धनंजय दिहाड़ी मजदूरी करते थे और उनका बेटा अंकित 10वीं कक्षा का छात्र था। तीनों ने ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी। कमरे में वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से रातभर अंगीठी से जहरीली गैस निकलती रही, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
पढ़ें ये खबरें
- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवास की ओर से स्टाइलिंग वर्कशॉप का आयोजन
- Hareli Tihar 2025 : हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में होगा पारंपरिक उत्सव, कृषि यंत्र पूजन, गेड़ी नृत्य, सावन झूला होंगे आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीरें …
- जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत : 10 दिन में चार गांवों में घुसा तेंदुआ, पालतू जानवरों को बनाया शिकार, इधर हाथी ने तोड़ा मकान
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित के लिए हम संकल्पित- सीएम धामी
- महाकाल सवारी में देरी को लेकर बढ़ा विवाद: पुजारियों ने जताया विरोध, अगली सवारी में काली पट्टी बांधने की चेतावनी