बीजापुर. पुलिस ने बंदेपारा-कोरणजेड के जंगल में हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 नक्सलियों को ढेर किया. मारे गए शवों को आज बीजापुर लाया गया है. इनमें दो महिला और एक पुरुष के शव शामिल है. नक्सलियों के शवों को जिला अस्पताल बीजापुर के मर्चुरी में रखा गया है. फिलहाल, पांचों के शवों के शिनाख्त की कार्रवाई की जारी है. 

एसपी बीजापुर एसपी डॉ.जितेंद्र यादव ने बताया कि बंदेपारा-कोरणजेड के जंगल में 30-40 नक्सलियों की होने की सूचना पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया. रविवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार मुठभेड़ होती रही. सर्चिंग के दौरान 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मौक से ऑटोमेटिक हथियार SLR राइफल, 12 बोर बंदूक, एक BGL लॉन्चर, 2 सिंगल शॉट बंदूक,12 बोर बंदूक, 1 देशी बंदूक (भरमार) के साथ विस्फोटक और अन्य नक्सली सामाग्री बरामद हुआ है.