Gomati Chakra: ज्योतिषीय उपायों में गोमती चक्र बहुत उपयोगी है. इस प्रयोग घर में सुख शांति, ऊपरी बाधा निवारण, रोगों के शमन, व्यापार वृद्धि, पदोन्नति, शत्रु नाश, मुकदमे में विजय, भाग्योदय, नजर बाधा निवारण, लक्ष्मी प्राप्ति आदि के लिए प्रयोग किया जाता है. बड़ी-बड़ी समस्याओं के निवारण के लिए भी गोमती चक्र का उपाय किया जाता है.
Gomati Chakra: कुछ प्रमुख उपाय
- भाग्योदय के लिए तीन गोमती चक्रों का चूर्ण बनाकर घर के बाहर बिखेरने से दुर्भाग्य समाप्त हो जाता है.
- यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो एक साफ गिलास में पानी भरकर उसमें गोमती चक्र डाल दें. मंत्र वी आरोग्यनिकरी रोगानाशेषनम्: का 21बार जाप करके गोमती चक्र को बाहर निकाल दें और वह पानी रोगी को पिला दें, वह जल्दी ठीक हो जाएगा.
- गोमती चक्र को लाल सिन्दूर की डिब्बी में रखकर घर में रखा जाए तो घर में सुखशांति बनी रहती है.
- यदि किसी की बीमारी ठीक नहीं हो रही है तो एक गोमती चक्र लेकर उसे चांदी के धागे से रोगी के बिस्तर के पाए पर बांध दें, इससे रोगी शीघ्र ही स्वस्थ हो जाता है.
- व्यापार में वृद्धि के लिए दो गोमती चक्र लें और उन्हें एक कपड़े में बांधकर आंगन में लटका दें. अगर ग्राहक इससे गुजरेगा तो आपका बिजनेस बढ़ेगा.
- नौकरी के बावजूद आपकी पदोन्नति नहीं हो रही है तो एक गोमती चक्र लेकर शिवजी के मंदिर जाएं और उसे शिवलिंग पर चढ़ा दें. यह आपके प्रमोशन के द्वार खोलेगा.
- यदि कोर्टकचहरी जाते समय घर के बाहर गोमती चक्र रखकर उस पर दाहिना पैर रखकर जाए तो उस दिन कोर्टकचहरी के कार्यों में सफलता मिलती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें