Rajasthan News: राजस्थान के करीब 25 जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) के खिलाफ बड़ी लापरवाही के आरोप सामने आए हैं। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ANM) के रिक्त पदों की रिपोर्ट न भेजने के कारण राज्य सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन CMHO को नोटिस जारी किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, CMHO को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की जानकारी भेजनी थी, लेकिन उन्होंने इसे लेकर लापरवाही बरती। इसके अलावा, नव चयनित कर्मियों का पदस्थापन गलत तरीके से किया गया। अब इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने दिए सख्त निर्देश
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने CMHO को नोटिस जारी किया। नोटिस में बताया गया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद के लिए नव चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए रिक्त पदों की सूचना दी गई थी। हालांकि, कई पदों को गलत तरीके से लॉक किया गया था, जिससे पदस्थापन में समस्या आई।
इन 25 जिलों में हुई लापरवाही
नोटिस के अनुसार, निम्नलिखित जिलों में CMHO ने रिक्त पदों की सूचना देने में लापरवाही बरती:
अलवर, अनूपगढ़, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, करौली, कोटा, फलोदी, सलूंबर, सवाई माधोपुर, शाहपुरा, सिरोही, टोंक, और उदयपुर।
इसके परिणामस्वरूप 96 कर्मियों के पदस्थापन में देरी हुई, क्योंकि पदों पर रिक्तता नहीं थी। मंत्री की नाराजगी के बाद अब इन CMHO के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, माजदा और ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत, कई घायल
- CM Nitish Inspected : पटना मेट्रो और बिहार में चल रहे निर्माण कार्यों का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश…
- CBSE Board Result 2025: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, जल्द जारी होगा परिणाम
- मोहब्बत में मिली मौत की सजाः मौसेरी बहन पर दिल हार बैठा युवक, प्रेमिका पर इस बात को लेकर बनाया दबाव, मना किया तो कुल्हाड़ी से काटी गर्दन
- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? जिला अस्पताल में रखे शव को नोंचकर खा गए कुत्ते, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल