Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले में सोमवार को कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा श्रीगंगानगर-पदमपुर मार्ग पर हुआ, जहां रोडवेज बस और बोलेरो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जो तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस और बोलेरो में हुई भीषण टक्कर
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रविवार सुबह करीब 9:00 बजे श्रीगंगानगर-पदमपुर रोड पर सीसी हेड के पास हुआ। रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर इतनी भीषण थी कि रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसी, जबकि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
बस चालक मौके से फरार
घटना के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और वे पंजाब में किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। हादसे में परिवार के सदस्य बादल सिंह, गुरुचरण सिंह और महिला स्वर्णजीत की मौत हो गई।
पढ़ें ये खबरें
- Ladki Bahin Yojana: लाड़ली बहना योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं पर लगेगा जुर्माना? इस नेता ने कर दी बड़ी मांग
- ‘सिस्टम’ निगल गया 3 जिंदगी! सड़क किनारे खेल रहे 4 बच्चों के ऊपर पलटा गन्ने से ओवरलोड ट्रक, 3 की मौके पर उखड़ी सांसें, 1 का इलाज जारी
- Bihar News: स्कूल में शिक्षिका से अभद्रता कर रहे थे टीचर, फिर…
- धर्मनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कड़ाके की ठंड में हजारों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
- 8 साल की बच्ची पर कुत्ते का हमला VIDEO : हफ्तेभर से लोगों को दौड़ा रहा डॉग, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंच रही नगर निगम की टीम