Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले में सोमवार को कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा श्रीगंगानगर-पदमपुर मार्ग पर हुआ, जहां रोडवेज बस और बोलेरो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जो तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस और बोलेरो में हुई भीषण टक्कर
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रविवार सुबह करीब 9:00 बजे श्रीगंगानगर-पदमपुर रोड पर सीसी हेड के पास हुआ। रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर इतनी भीषण थी कि रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसी, जबकि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
बस चालक मौके से फरार
घटना के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और वे पंजाब में किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। हादसे में परिवार के सदस्य बादल सिंह, गुरुचरण सिंह और महिला स्वर्णजीत की मौत हो गई।
पढ़ें ये खबरें
- Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, माजदा और ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत, कई घायल
- CM Nitish Inspected : पटना मेट्रो और बिहार में चल रहे निर्माण कार्यों का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश…
- CBSE Board Result 2025: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, जल्द जारी होगा परिणाम
- मोहब्बत में मिली मौत की सजाः मौसेरी बहन पर दिल हार बैठा युवक, प्रेमिका पर इस बात को लेकर बनाया दबाव, मना किया तो कुल्हाड़ी से काटी गर्दन
- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? जिला अस्पताल में रखे शव को नोंचकर खा गए कुत्ते, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल