Mahakumbh 2025. तीर्थराज प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व का शुभारंभ हो चुका है. तीर्थराज प्रयाग में महाकुम्भ का पहला अमृत स्नान कल यानी माघ माह की प्रतिपदा तिथि (मंगलवार), मकर संक्रांति पर होगा. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) की तिथि पर विधि-विधान से साधु-सन्यासी स्नान करेंगे.
स्नान को लेकर अखाड़ों में तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ हो रही है. महाकुम्भ के अमृत स्नान का सनातन आस्था में विशेष महत्व है. पहले अमृत स्नान की आखाड़ों दिव्य और भव्य तैयारी की गई है. आखाड़ों के मण्डलेश्वर, महामण्डलेश्वर स्नान के लिए तैयार हैं. अन्य पदाधिकारीयों के रथ, हाथी, घोड़े भी तैयार हो रहे हैं. आखाड़ों के नागा संन्यासी भस्म रमा कर अपना श्रृंगार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर समय सारिणी जारी, जानिए अखाड़ों के स्नान का समय
पहले अमृत स्नान से पहले ढोल, नगाड़ों, तीर-तलवार के साथ अखाड़ों की शोभायात्रा निकाली जाएगी. अखाड़ों में विधि-विधान और इष्टदेव के पूजन के बाद शोभायात्रा निकलेगी. मेला प्रशासन भी अमृत स्नान के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पहले दिन 1.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
बता दें कि संगम तट पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना. आस्था और आध्यात्म के इस महापर्व में श्रद्धालुओं का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है. 144 साल बाद बने इस अद्भुत संयोग का लाभ लेने से कोई चूकना नहीं चाहता. लिहाजा आज महाकुंभ के पहले दिन 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. शाम 4-5 बजे तक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें