नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में CRPF के काफिले में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल था. हर कोई सरकार से बड़े बदले की मांग कर रहा था. अब इस हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार तड़के 3.30 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में घुसकर हमला किया. 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाये. इसमें कई आतंकी कैंप तबाह हुए हैं. अब डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’ इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जांबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत @ImranKhanPTI को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए !’ कुमार विश्वास के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए परेश रावल ने लिखा,’ Ha ha ha… होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है !!!’
कई दिनों से #Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, #IndianAirForce ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता😡सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें😡 वादा 👍🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
कुमार विश्वास ने एक ट्वीट में लिखा,’ कई दिनों से #Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, #IndianAirForce ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता. सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें. वादा.’
गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है. हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे.