Rajasthan News: राजस्थान में चाइनीज मांझा का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। झुंझुनूं में एक बाइक सवार फार्मासिस्ट और चूरू में एक युवक चाइनीज मांझे से बुरी तरह घायल हो गए। रविवार को सीकर में एक बच्चे की मौत के 24 घंटे के भीतर ये नए हादसे सामने आए हैं।
झुंझुनूं में बीसीएमओ ऑफिस में कार्यरत 35 वर्षीय फार्मासिस्ट अशोक कुमार घर से गौशाला जा रहे थे। रास्ते में सिंघाना-खेतड़ी रोड पर उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। मांझे ने उनकी गर्दन इतनी गहराई तक काट दी कि गले की हड्डी तक चोट पहुंच गई। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनके गले में 14 टांके लगाए।
चूरू में 18 वर्षीय युवक जोयान सैय्यद अपनी बाइक से दुकान से घर लौट रहा था। रास्ते में उसका गला चाइनीज मांझे से कट गया। गला बचाने के प्रयास में उसकी उंगलियां भी घायल हो गईं। वह लहूलुहान हालत में खुद अस्पताल पहुंचा, जहां उसके गले पर 8 और हाथ पर 4 टांके लगाए गए। इसके अलावा, चूरू में ही 8 वर्षीय मोहम्मद आहिल कुरैशी भी पतंग पकड़ते समय चाइनीज मांझे से घायल हो गया। उसकी उंगलियों में 2 टांके लगे हैं।
हाल ही में सीकर में चाइनीज मांझे में करंट उतरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने चाइनीज मांझे के खतरनाक प्रभाव को उजागर कर दिया है। प्रशासन को चाहिए कि इस जानलेवा मांझे की बिक्री और उपयोग पर कड़ी निगरानी रखे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- 15 January Horoscope : आज दोपहर 12.31 बजे से लगने वाला है राहुकाल, आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए अपना राशिफल …
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल