राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल नगर निगम (बीएमसी) की अपर आयुक्त निधि सिंह का तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें ग्वालियर में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें संयुक्त आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर पदस्थ किया गया है। निधि 2019 बैच की IAS अधिकारी हैं।

निधि सिंह के खिलाफ पारित हुआ था निंदा प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक एक माह पहले भोपाल निगम परिषद की बैठक में निधि सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हुआ था। यह प्रस्ताव बीसीएलएल डायरेक्टर मनोज राठौर के खिलाफ उनके बयान पर लाया गया। महापौर और नेता प्रतिपक्ष समेत सभी पार्षदों ने इसका समर्थन किया था। बीएमसी में पहली बार किसी आईएएस अधिकारी के खिलाफ ऐसा प्रस्ताव आया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m