देहरादून. उत्तराखंड में शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को बढ़ा दी गई है. अब शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपये मिलेंगे. पहले यह राशि 10 लाख थी, जिसे बढ़ाकर 50 लाख कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है.
दरअसल, सीएम धामी ने आज मंगलवार को राजभवन में आयोजित ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेना बहुत मुश्किलों में काम करती है. हमारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि हम बलिदानियों के परिवारों के लिए हर संभव काम करें.
इसे भी पढ़ें- Pauri Bus Accident: मृतकों के परिजनों को मिलेगी अतिरिक्त 3 लाख की आर्थिक सहायता, CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में वीर बलिदानियों को राज्य सरकार द्वारा अनुग्रह राशि 10 लाख रुपये दी जाती थी. हमने इस राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दिया है. भूतपूर्व सैनिकों की मृत्यु के लिए भी हमने वित्तीय प्रावधान किए हैं.
इसे भी पढ़ें- 38th National Games Uttarakhand : 27 जनवरी से होगा खेलों का आगाज, सीएम ने की ‘अतिथि देवो भव:’ की संस्कृति का पालन करने की अपील
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक