रायपुर। अग्रवाल सभा की युवा इकाई अग्रवाल युवा मंडल की ओर से हर साल की तरह इस बार भी ”पतंग उत्सव – रिश्तों का मांझा 3” का आयोजन किया गया। ओमाया गार्डन के सहयोग से वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बता दें कि ”पतंग उत्सव – रिश्तों का मांझा 3” में शामिल होने के लिए लोग अलग-अलग वेशभूषा में तैयार होकर पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ मधुर संगीत की व्यवस्था भी की गई थी, जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।
युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। इसमें समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सभी के लिए निःशुल्क पतंग और मांझे की व्यवस्था की गई है। मधुर संगीत के साथ स्वल्पाहार की भी व्यवस्था समाज द्वारा की गई है।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति का यह पर्व समाज में भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। प्रेम की पतंग से हम रिश्तों की डोरी को लंबा और ऊंचाई तक लेकर जाते हैं। प्रचार-प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया कि कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए 4 सदस्यीय टीम बनाई गई थी, जिसमें आशीष अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, अमर अग्रवाल और संस्कार अग्रवाल शामिल हैं। युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल ने समाज के सभी सदस्यों से सपरिवार आकर सम्मिलित होने की अपील की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें