देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वो अगले तक यहीं बहाना बनाकर देहरादून के विकास के नाम पर ठगते रहेंगे कि न उनकी राज्य में सरकार है, न ही केंद्र में.

दरअसल, सीएम मंगलवार को देहरादून नगर निगम के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के पक्ष में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस को लेकर यह बयान दिया. साथ ही सीएम ने भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- धामी सरकार का बड़ा फैसला: अब शहीदों के परिजनों को मिलेंगे इतने लाख, जानें एक शाम सैनिकों के नाम कार्यक्रम में CM ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों और विकास योजनाओं का घर-घर जाकर प्रचार करने का आह्वान भी किया. बता दें कि 23 जनवरी को उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत के लिए वोटिंग होगी और 25 जनवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

इसे भी पढ़ें- धर्मनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कड़ाके की ठंड में हजारों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी