कुंदन कुमार/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस देर रात चूड़ा-दही भोज का आमंत्रण देने लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे. पशुपति कुमार पारस चिराग पासवान के चाचा है, उनके आवास पर आज चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया है और इस भोज में उन्होंने लालू यादव को भी आमंत्रित किया है.  

एनडीए गठबंधन से नाराज है पशुपति पारस 

दरअसल, पशुपति पारस एनडीए गठबंधन से नाराज है. कुछ दिन पहले उनके पार्टी जो वह लोजपा के नाम से बनाए हुए है, उसके सरकारी कार्यालय को खाली करवा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पार्टी लोजपा आर को दिया गया है. पशुपति पारस ने इसका विरोध भी किया था. फिर भी वह कहते थे की वो एनडीए के साथ है, लेकिन कल रात जिस तरह वह लालू यादव के आवास पर जाकर चूड़ा-दही भोज का निमंत्रण दिया. तेजस्वी ने भी कहा कि लालू जी पारस जी के यहां चूड़ा-दही भोज में जाएंगे. इसको लेकर राजनीति गर्म है. 

बिहार में चर्चाओं का दौर जारी है 

वहीं, लोग अब यह चर्चा करने लगे है की चाचा भतीजा का अब रास्ता अलग-अलग होगा. पशुपति पारस लालू यादव के साथ जा सकते है. अब देखना है कि पशुपति पारस के चूड़ा दही भोज में बिहार के सियासत को लेकर क्या-क्या खिचड़ी पकती है. इस भोज में एनडीए के नेता भी आमंत्रित है, क्या वो जाते है या नहीं. लालू यादव अगर पहुंचते है, तो क्या कुछ वहां होगा. यह समय बताएगा, लेकिन लालू यादव को आमंत्रण देने के बाद बिहार में चर्चाओं का दौर जारी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में शीतलहर का कहर, कई जिलों में अलर्ट जारी