Congress Headquarter: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) ने दिल्ली में आज नए कांग्रेस दफ्तर(Congress Headquarter) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी(Rahul Gandhi), सांसद प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) समेत करीब 400 नेता मौजूद रहे. कांग्रेस के नए मुख्यालय पता ‘इंदिरा गांधी भवन’ 9ए, कोटला रोड है. 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने इसकी आधारशिला रखी थी 15 साल बाद यह तैयार हो गया है. यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से लगभग 500 मीटर दूर है.

नए मुख्यालय के उद्घाटन पर मौजूद रहेंगे कई दिग्गज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 15 जनवरी, 2025 को सुबह 10 बजे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जी इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान इसका निर्माण शुरू हुआ था. इस अवसर पर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, एआईसीसी पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, सीएलपी नेता, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता रहेंगे.

कांग्रेस का नया पता 9ए, कोटला रोड, नई दिल्ली

पार्टी ने कहा कि 9ए, कोटला रोड, नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक गतिविधियों का समर्थन करने के लिए नवीनतम सुविधाएं शामिल हैं.. कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय पिछले कई वर्षों से बन रहा था, जिसकी प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नक्शे को अंतिम रूप देने से लेकर रंग-रोगन, चित्रों, पर्दे और फर्नीचर के चयन में भाग लिया है. शुरुआत में प्रशासन, लेखा और कुछ अन्य कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित होंगे. नए परिसर में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और पार्टी के कई विभागों और प्रकोष्ठों के कार्यालय भी स्थानांतरित होने की संभावना है.

कांग्रेस पुराना ऑफिस नहीं छोड़ेगी 

कांग्रेस से पहले भाजपा ने भी दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अपना पुराना कार्यालय 11 अशोक रोड से नहीं छोड़ा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अपना पुराना कार्यालय खाली नहीं करेगी, जहां बड़े नेताओं का उठना-बैठना होता रहेगा.

पार्टी ने पिछले 46 वर्षों से यह सरकारी बंगला ही अपना मुख्यालय बनाया है. 139 वर्षों में, पार्टी ने दो बार राजधानी दिल्ली में मुख्यालय बनाया था. पार्टी में विभाजित होने के बाद पहला कार्यालय, जंतर मंतर, छोड़ना पड़ा. पार्टी ने अपना दूसरा कार्यालय रायसीना रोड पर जवाहर भवन में स्थानांतरित नहीं कर पाया.