मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित KMC सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल में बीमारी का इलाज कराने गए एक मरीज की ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाल ली गई। पांच साल तक मरीज ऐसे ही जीवन यापन करता रहा। दर्द बढ़ने पर उसे दवाई थमा दी जाती। लंबे समय तक इलाज कराने के बाद भी उसे किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिल रही थी। तब उसने अल्ट्रासाउंड कराने का फैसला लिया। जैसे ही अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आई तो मरीज के पैरों तले जमीन खिसक गई। मरीज के शरीर से किडनी निकाल ली गई थी।

READ MORE : नकली चायपत्ती फैक्ट्री का भंडाफोड़ : ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर लगा रहे थे चूना, बलुआ पत्थर और केमिकल से बनाई जा रही थी चायपत्ती

6 डॉक्टरों पर केस दर्ज

पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने पहले तो जांच करने का आश्वासन दिया लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी डॉक्टर आराम से जिंदगी जी रहा था। वहीं पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए दर-दर भटकता रहा। जैसे तैसे कोर्ट ने मरीज की गुहार सुनी और KMC हॉस्पिटल के मालिक डॉ. सुनील गुप्ता, उनकी डॉक्टर पत्नी प्रतिभा समेत 6 डॉक्टर्स पर केस दर्ज करने का फरमान जारी किया। साथ ही पीड़ित को समुचित इलाज उपलब्ध कराने की बात कही।

READ MORE : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट, कोहरे की वजह से कार पलटी, 2 लोगों की हालत गंभीर

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

यूपी में यह पहला मामला नहीं है, जिसमें मरीज की किडनी निकाल ली गई हो। इससे पहले भी मेरठ में ऐसे कई केस सामने आ चुके है। जिनमें से कुछ मरीजों को न्याय मिला। वहीं कुछ अब-अब भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। कई ऐसे लोग भी है। जिन्हें डरा धमाकर चुप करा दिया गया। पीड़ित ने प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और जिला अधिकारी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।