Bihar News: नीतीश सरकार ने एक बार फिर पंचायत सरकार भवन बनाने का अधिकार मुखिया को देने का निर्णय लिया है. पहले भी मुखिया को यह दायित्व था, लेकिन बीच में यह अधिकार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएईओ) को मिल गया. अब एक बार फिर उन्हें अवसर दिया जा रहा है. आगे शेष पंचायत सरकार भवन का निर्माण संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया ही कराएंगे.

निर्माण का सौंपा गया दायित्व 

राज्य की सभी 8053 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि अभी एलएईओ को 2000 ग्राम पंचायतों में निर्माण का दायित्व सौंपा गया है. 2165 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जाना है. इसके अलावा पहले चरण में मुखिया को 1435 ग्राम पंचायतों में निर्माण का दायित्व सौंपा गया था. इस तरह अब शेष 2453 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण मुखिया द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: एक बच्चे के पिता ने प्रेमिका संग रचाई शादी, दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी ने किया जमकर हंगामा