West Bengal: मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas) जिले में स्थित गंगा सागर (Ganga Sagar) में मंगलवार को करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर कपिल मुनि के आश्रम में पूजा-अर्चना की. शाम 6 बजकर 58 मिनट पर शाही स्नान शुरू हुआ. अब तक कुल 85 लाग तीथयात्री गंगा सागर में पवित्र स्नान कर चुके है.

महाराष्ट्र में युवक ने सिक्कों में चुकाया बिजली बिल, 40 किलो सिक्के को गिनने कर्मचारियों के छूटे पसीने

बता दें कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल गंगासागर में भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. वहीं एक जनवरी से अब तक कुल 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. सात बीमार श्रद्धालुओं को इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है. पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि 1 जनवरी से अब तक कुल 85 लाख तीर्थयात्री आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

PPE किट पहनकर नामांकन करने पहुंचे AAP उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शंटी, लोगों के बीच रहे आकर्षण का केंद्र, इसके पीछे वजह कर देगी हैरान

मिली जानकारी के अनुसार में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों से आए पांच तीर्थयात्रियों की अब तक वृद्धावस्था व अन्य स्वास्थय संबंधी बीमारियों के कारण मौत हो चुकी है. मृतकों में से तीन उत्तर प्रदेश, एक हरियाणा और एक छत्तीसगढ़ से थे.

Delhi Election 2025: कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दाखिल किया नामांकन

ममता बनर्जी ने की राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग

24 दक्षिण परगना स्थित गंगा सागर में इस साल मेला यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेले के साथ आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुम्भ मेले की तर्ज पर इस अवधि में द्वीप पर आयोजित होने वाले गंगासागर मेले को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की है. अधिकारियों के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार ने फसल उत्सव की शुरुआत के अवसर पर मनाया जाने वाला इस वार्षिक अनुष्ठान के लिए कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर सागर द्वीप पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m