रीवा. मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति के सोशल मीडिया पोस्ट से प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है. इस पर नरेंद्र प्रजापति का कहना है कि यह पोस्ट उनसे भूलवस हो गया. इसके पीछे कोई मकसद नहीं है. जाइए जानते हैं आखिर क्यों सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है.
बता दें कि सोमवार की रात सीएम डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर ही उन्होंने शहड़ोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम को लेकर उद्योगपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. जहां डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति सहित अन्य नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. मंगलवार को विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक में एक पोस्ट शेयर की, जिसमें विधायक सिद्दार्थ तिवारी गायब थे.
इसे भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी की औकात नहीं कि वो…’ मंत्री विजयवर्गीय ने दिया ऐसा बयान कि राजनीतिक गलियारों में छिड़ी बहस, जानिए क्या कहा?
इसे भी पढ़ें- ‘तुम मेरी बीवी हो और अब…’, BJP नेत्री के साथ लिव-इन में रहने सरपंच पति ने कराया एग्रीमेंट, शादी का झांसा देकर मिटाई हवस, प्रेग्नेंट हुई तो गुपचुप करवा दिया अबॉर्शन
दरअसल, सिद्दार्थ तिवारी की फोटो को सफेद रंग से पोतकर उन्हें गायब कर दिया गया था. जबकि ओरिजनल फोटो में वो सोफे में बैठे नजर आ रहे हैं. इस मामले पर विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि एक कार्यकर्ता ने फोटो एडिट कर उन्हें दी थी. उनका कहना था कि उन्होंने फोटो पर ध्यान नहीं दिया और फेसबुक में पोस्ट कर दिया. मैं उस फोटो को न तो एडिट कर सकता हूं और न ही हटा सकता हूं. जो चल रहा है तो चल रहा है.
विधायक ने कहा कि सिद्धार्थ तिवारी हमारे नेता हैं, मैं उनके परिवार से वर्षों से जुड़ा हूं और उन्हीं के आशीर्वाद से मैं विधायक भी बना हूं. जो भी हुआ भूलवास हुआ, इसके पीछे उनका कोई गलत उद्देश्य नहीं था. वहीं इस मामले में कांग्रेस घी में आग लगाने का काम कर रही है. कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने कहा कि एक फोटो वायरल हुई है, इसमें न तो मनगवां विधायक की कोई गलती और न त्योंथर विधायक की कोई गलती है. इसमें तो उन्होंने अपना चरित्र प्रस्तुत किया है.
इसे भी पढ़ें- MP सरकार के गरीबी खत्म करने वाले फैसले पर सियासत: कांग्रेस बोली- ऐसी कौन सी जादू की छड़ी आ गई, क्या BPL कार्डधारियों के नाम काटकर…
विनोद शर्मा ने कहा कि यही वो लोग हैं, जो कहते हैं कि कांग्रेस में गुटबाजी है. कांग्रेसी चले गए भाजपा में अब वो वहां अपना ओरिजनल रूप दिखा रहे है. अभी तो चेहरे पर कालिख पोती गई है. आने वाले समय में एक-दूसरे से लिपट-लिपट के चेहरों पर कालिख पोतेंगे फोटो में सीएम और डिप्टी सीएम भी बैठे दिख रहे है. राजेंद्र शुक्ला की ताकत ही यही है वो चाहते हैं कि सब मेरे पीछे-पीछे चले, वो रिमोट दबाएं तो तो मनगवां विधायक आ जाए इन भाजपाइयों के मुख में राम तो दिल में नाथूराम रहता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक