संगम नगरी में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का शुभारंभ हो चुका है. पवित्र नदी गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर होने वाले आस्था के इस महा आयोजन में 26 फरवरी तक करोड़ों लोग डुबकी लगाएंगे. इस बीच लोग महाकुंभ में पहुंचे साधु-सन्यासियों के दर्शन का लाभ ले रहे हैं. लल्लूराम डॉट कॉम के ‘महाकुंभ महाकवरेज’ की सीरीज में हम आपको कई बाबाओं के बारे में बता चुके हैं. अब महाकुंभ में एक और बाबा हैं जो इन दिनों वायरल हो रहे हैं. जो अपनी सांसारिक पहचान को छोड़ अब वैराग्य की ओर निकल पड़े हैं. साथ ही वो अपने लग्जरी जीवन को भी छोड़ चुके हैं.
करोड़ों का पैकेज, कनाडा की शानदार जिंदगी, लग्जरी लाइफ छोड़ हरियाणा के रहने वाले अभय सिंह ने अब आध्यात्म का रास्ता पकड़ लिया है. उनका मानना है कि जीवन का असली उद्देश्य आत्मिक शांति है, न कि भौतिक सुख. इस सीरीज में हम जानेंगे कि IIT एयरो स्पेस, BTech और कनाडा में एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में लाखों के पैकेज पर काम करने वाले हिसार के अभय सिंह ने अचानक सब कुछ क्यों छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 में बसा मिनी छत्तीसगढ़ : साय सरकार की ओर से बनाए गए पवेलियन में दिख रही प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक, देखें Video
पागल कहते थे लोग
दरअसल, एक समय था जब अभय भारी डिप्रेशन में चले गए थे. उन्हें नींद भी नहीं आती थी. वे सोचने को मजबूर हो गए कि आखिर वे जीवन में कर क्या रहे हैं. इतना ही नहीं वे बचपन से ही घर से भाग जाना चाहते थे. इसलिए वे आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए और वहां उन्होंने आईआईटी की. एयरोस्पेस की पढ़ाई की और इंजीनियर बने. कनाडा में लाखों रुपये पैकेज पर उन्होंने नौकरी भी मिल गई. लेकिन वे यहां भी परेशान होने लगे. फिर इसी परेशानी ने उन्हें घरे लिया कि वे जीवन में आखिर कर क्या रहे हैं. एक समय ऐसा भी आया कि उनके घरवाले ही उन्हें पागल कहने लगे. हालांकि इससे उन्हें कभी कोई फर्क नहीं पड़ा.
शिष्य IIT इंजीनियर, एयरफोर्स में रह चुके हैं गुरु
एक समय के बाद अभाय काशी आ गए. जहां उनकी मुलाकात बाबा सोमेश्वर पुरी हुई. उन्होंने अभय को अघोरियों और जूना अखाड़ा के महात्माओं से मिलाया. साथ ही 20, 30 साल से साधना कर रहे हैं साधुओं से भी मिलाया. जानकारी के मुताबिक अभय के गुरु बाबा सोमेश्वर पुरी भी खुद इंडियन एयर फोर्स में एरियल फोटोग्राफी कर चुके हैं. इंडियन एयर फोर्स में एरियल फोटोग्राफी करने वाले बाबा सोमेश्वर पूरी और IIT ऐरोस्पेस करने वाले अभय सिंह अब दोनों ही आध्यात्म मार्ग के पथिक हो गए हैं. सोमेश्वर पुरी के मुताबिक अभय बहुत ही होशियार छात्र था. पहले ही अटेंप्ट में इसने ईट क्रैक कर लिया था.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : कल 10 देशों के मेहमान संगम में लगाएंगे डुबकी, महाकुंभ मेला क्षेत्र का कराया जाएगा हवाई भ्रमण
हालांकि इन सबके बीच अभय का कहना है कि वे ना ही किसी मत से जुड़ा हैं और ना ही किसी से दीक्षा ली है. वे सिर्फ सीखने के लिए आए हैं. वे आध्यात्म मार्ग पर शांति पाने के लिए आए हैं. कुंभ के मेले में वे IIT बाबा के नाम से चर्चा में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें