अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बेटे ने महंगे शौक पूरे करने के लिए अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली। युवक ने अपने पिता को फोन कर पैसों की डिमांड की। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान युवक जबलपुर से बरामद हुआ। पुलिस ने उससे अपहरण को लेकर पूछताछ की तो उसका राज खुल गया।
यह भी पढ़ें: लव, SEX और मौत वाली गोलीः सेक्स पॉवर बढ़ाने खाई दवा, फिर ‘JAAN’ के साथ संबंध बनाते समय हुआ कुछ ऐसा कि चली गई युवक की जान
दरसअल, ढीमरखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सरई निवासी सुखचैन सिंह के पास मंगलवार दोपहर बेटे के अपहरण का फोन आया था। अपहरणकर्ता ने बेटे को छुड़वाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी। परेशान पिता ने इसकी शिकायत ढीमरखेड़ा थाने में की। किडनैपिंग का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर जब पुलिस फर्जी अपहरणकर्ता के पास पहुंची तो युवक ने बताया कि उसे महंगे सामान का शौक है। जिसे पूरा करने के लिए उसने यह नाटक किया।
यह भी पढ़ें: ‘लौट आओ घर… तुम जैसे रखोगे रह लूंगी’, गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी, लौटने की मिन्नतें की, VIDEO वायरल
थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने निर्देश दिए थे। देर रात जिस नंबर से फोन आया था उसे ट्रेस करने पर लोकेशन जबलपुर दिखा। युवक को जबलपुर से हिरासत में लिया गया। साथ ही परिजनों को बच्चे पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक