ISKCON: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में PM मोदी ने एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया. यह मंदिर 16 नवंबर से भक्तों के लिए खुलेगा. खारघर के 9 एकड़ में फैले भगवान कृष्ण को समर्पित इस भव्य मंदिर का नाम श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर है. उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि भारत (India) को समझने के लिए अध्यात्म को आत्मसात करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग दुनिया को केवल भौतिक दृष्टि से देखते हैं, उन्हें भारत भी अलग-अलग भाषा और प्रांतों का समूह नजर आता है. लेकिन जब आप इस सांस्कृतिक चेतना से अपनी-अपनी आत्मा को जोड़ते हैं, तब आपको भारत के विराट रूप के दर्शन होते हैं.
Delhi Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित उतारी 40 दिग्गजों की फौज
पीएम मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि ये मंदिर परिसर आस्था के साथ-साथ भारत की चेतना को भी समृद्ध करने का एक पुण्य केंद्र बनेगा. मैं इस पुनीत कार्य के लिए इस्कॉन के सभी संतों और सदस्यों को और महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
खालिस्तानी आंतकी पन्नू हत्या की साजिश: केंद्रीय कमेटी ने आरोपी एजेंट पर की कार्रवाई की मांग
बता दें कि नवी मुंबई के इस्कॉन मंदिर खारघर का उद्घाटन समारोह 9 जनवरी को शुरू हुआ था जो आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंदिर के शुभारंभ के साथ समाप्त हुआ. इस दौरान कई विशेष धार्मिक कार्यक्रम और यज्ञ अनुष्ठान किए गए. पीएम ने आज मुख्य मंदिर का उद्घाटन करने के साथ ही सांस्कृतिक केंद्र और वैदिक संग्रहालय की आधारशिला भी रखी.
दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, GRAP-4 प्रतिबंध लागू, एक ही दिन में AQI 400 पार
PM मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा- जब देश गुलामियों की बेड़ियों में बंधा था, तब प्रभुपाद जी स्वामी इस्कॉन जैसा मिशन शुरू किया. इस मंदिर में भी अध्यात्म और सभी परंपरा के दर्शन होते हैं. यहां रामायण, महाभारत का म्यूजियम बनाया जा रहा है.
महायुति में अनबन! CM फडणवीस के फैसले से अजित पवार नाराज, ये है वजह
उन्होंने कहा इस्कॉन जिस तरह से सेवा के भाव से काम कर रही है, हमारी सरकार भी ऐसे ही काम कर रही है. सेवा की यही भावना सच्चा सामाजिक न्याय लाती है. सेवा ही सच्चे सेक्युलरिज्म का प्रतीक है. हमारी सरकार कृष्णा सर्किट के माध्यम से देश के अलग-अलग तीर्थों और धार्मिक स्थानों को जोड़ रही है.
गौरतलब है कि खारघर में बनाए गए इस भव्य इस्कॉन मंदिर को सफेद और भूरे संगमरमर के विशेष पत्थरों से निर्माण किया गया है. इस मंदिर के निर्माण की लागत करीब 200 रुपये है. यहां दशावतार मंदिर के दरवाजे चांदी के बनाए गए हैं. जिन पर गदा, शंख, चक्र और ध्वजा की सुनहरी छवियां उकेरी गई हैं. वहीं मंदिर के मुख्य भाग को भगवान कृष्ण की 3डी पेंटिंग से सजाया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक