संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया में गदा के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें वो धार्मिक कार्यक्रम में वर्दी में हनुमान बनकर गदा लेकर घूमते हुए दिखाई दे रहे है। डिप्टी एसपी की ये तस्वीर जैसे ही वायरल हुई। सोशल मीडिया में बवाल मच गया, कई लोगों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया। जिसके बाद डीआईजी ने डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के खिलाफ एक्शन लिया और जांच के आदेश दिए है।
अनुज चौधरी ने बताई गदा पकड़ने की वजह
इसी बीच अनुज चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके गदा पकड़ने की वजह बताई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि जय बजरंग बली दोस्तो मुझे। शेरे हिन्द ख़िताब भारत कुमार ख़िताब उत्तर प्रदेश केसरी वीर अभिमन्यु पुरस्कार व अनेको बार जीता हूं। अनेकों बार देश के कोने कोने में दंगलों में मुझे बजरंग बली महाराज जी की गदा से सम्मानित किया गया है। में जवान ही गदा पकड़े हुए हुआ हूं जय हिन्द जय भारत।
पेश से पहलवान रहे अनुज चौधरी
बता दें कि अनुज चौधरी यूपी पुलिस के काबिल अफसर माने जाते है। उन्होंने शराब और अपराध नियंत्रण के कई अभियान चलाए और उन्हें सफलता भी मिली। उनका जन्म साल 1978 में मुज़फ्फर नगर में हुआ था। पुलिस विभाग में नौकरी करने से पहले अनुज चौधरी पेशे से पहलवान रह चुके हैं। बतौर पहलवान वो काफी ज्यादा सफल रहे। इस दौरान उन्होंने कुश्ती में ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते हैं। माना जाता है कि अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुए हैं। वर्तमान समय में वो संभल जिले के डिप्टी एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक